अफगानिस्तान की टीम ने शुक्रवार को शारजाह में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की शतक की बदौलत UAE को 72 रनों से हराया। वहीं चार दिन पहले अफगानिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बैन लगाए गए तीन खिलाड़ियों में से दो फजल हक फारूकी और नवीन उल हक को मैच में खेलाया।
टॉस जीतकर UAE ने पहले फील्डिंग चुनी। अफगानिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। 204 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE की टीम 20 ओवर में 4 विकेट 131 रन ही बना सकी।
अफगानिस्तान को पहला झटका 31 रन के स्कोर पर अरविंद ने दिया। उन्होंने ओपनर हजरतुल्लाह जजई को अयान अफजल के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेजा। जजई ने 16 गेंदों का सामना कर 13 रन बनाए। अफगानिस्तान ने पावर प्ले यानी 6 ओवर में बाद 1 विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे।
दूसरे ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने कैप्टन इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर 168 रन तक पहुंचाया। गुरबाज और जादरान के बीच 77 गेंदों पर 137 रन की पार्टनरशिप हुई। गुरबाज ने 52 गेंदों पर 52 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने इस दौरान अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 192.31 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा इब्राहिम जादरान ने 43 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। इब्राहिम जादरान की पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे। अंत के ओवरों में अजमतुल्लाह ओमरजई ने 8 गेंदों में 19 रन जड़कर अफगानिस्तान का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया।
204 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE ने 23 रन के अंदर 3 विकेट खो दिए थे। 56 रन के स्कोर पर उसके चार खिलाड़ी पवेलियन जा चुके थे। UAE की ओर से टॉप स्कोरर अरविंद रहे। उन्होंने 64 गेंदों पर में 70 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। अरविंद ने सबसे पहले बसिल अहमद के साथ 33 रन की पार्टनरशिप की और उसके बाद तानिश सूरी के साथ 61 गेंदों पर 75 रन की साझेदारी की।
अफगानिस्तान की ओर से फजल हक फारूकी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट और नवीन उल हक ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिए।
फारूकी और नवीन उल हक सहित तीन खिलाड़ियों पर क्रिकेट बोर्ड ने लगाया था बैन
फजल हक फारूकी और नवीन उल हक तीन खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें 4 दिन पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलाना कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज करने के अनुरोध करने पर 2 साल के लिए एनओसी न देने का फैसला किया था।
एसीबी के बयान में कहा गया है, उन सभी ने एसीबी से संपर्क किया है और अपने देश का फिर से प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जताई और समिति से उनके खिलाफ लगाए गए अनुशासनात्मक करवाई के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। जिसके बाद उन्हें UAE के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया।