अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई

अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम ने मंगलवार को बांग्लादेश पर 8 रन की रोमांचक जीत हासिल की। अफगानी टीम पहली बार किसी ICC इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है।
इसी जीत के कप्तान राशिद खान ने कहा कि हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचना सपना है। इस फीलिंग को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। हमें जिन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचाया, वे सिर्फ ब्रायन लारा हैं और हमने उन्हें सही साबित किया।
टूर्नामेंट से पहले वेलकम पार्टी में मैंने लारा सर से कहा था कि हम आपको नीचे नहीं होने देंगे। हम इसे पूरा करेंगे और साबित करेंगे कि आप सही हैं। मुझे इस टीम पर गर्व है।
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया। ऑस्ट्रेलिया के हारने के बाद गुलबदीन ने कहा था कि ये अभी हमारी जर्नी की शुरुआत है।

Leave a Comment