वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने लगातार तीसरी जीत हासिल की

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया। इस जीत से अफगानी टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उम्मीदें बरकरार हैं।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को नीदरलैंड टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। 180 रन का टारगेट अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने 31.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर दिया।
इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में कई रोमांचक मोमेंट्स देखने को मिले। पहले ओवर में मुजीब उर रहमान ने वेज्ली बारेसी को पवेलियन भेजा, डच पारी के दौरान अफगानी खिलाड़ियों ने मैदान पर नमाज अदा की और नीदरलैंड के 4 बल्लेबाज रनआउट होकर पवेलियन लौट गए, इनमें से एक मैक्स ओ’डाउड को अजमतुल्लाह ओमरजई ने फाइन लेग बाउंड्री से डायरेक्ट थ्रो मारकर आउट हुए। आगे पढ़िए मैच के कुछ ऐसे ही मोमेंट्स…
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। टीम के ओपनर वेज्ली बारेसी (1 रन) को मुजीब उर रहमान ने छठी बॉल पर LBW कर दिया। तब डच टीम का स्कोर महज 3 रन था।
पहले ओवर में लगे झटके से टीम को उबारने के बाद ओपनर मैक्स ओ’डाउड 42 के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए। उन्होंने 12वें ओवर में मोहम्मद नबी की फुलर लेंथ बॉल को फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और रन लेने निकल पड़े। ओ’डाउड ने पहला रन तेजी से पूरा किया और दूसरे के लिए दौड़ लगा दी। वे क्रीज पर सुरक्षित पहुंच पाते, इससे पहले ही फाइन बाउंड्री से थोड़ा आगे आकर अजमतुल्लाह ओमरजई ने स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो मारा और ओ’डाउड रनआउट हो गए।
मैक्स ओ’डाउड के बाद नीदरलैंड के 3 और बल्लेबाज रनआउट हुए। कॉलिन एकरमैन (29 रन) को राशिद खान के थ्रो पर विकेटकीपर इकराम अलीखिल ने 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (0 रन) को इकराम अलीखित ने 19वें ओवर की चौथी बॉल पर और फिफ्टी जमा चुके सायब्रांड एंगलब्रेक्ट (58) को मोहम्मद नबी के थ्रो पर विकेटकीपर इकराम अलीखित ने 35वें ओवर की चौथी बॉल पर रनआउट किया।
12वें ओवर में मैक्स ओ’डाउड के आउट होने के बाद खेलने उतरे सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने 86 बॉल पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के 28वें ओवर में एंगलब्रेक्स को 2 जीवनदान मिले। नूर अहमद के इस ओवर की 5वीं और छठी बॉल पर मोहम्मद नबी ने स्लिप पर दो कैच छोड़े। तब एंगलब्रेक्ट 32 रन पर खेल रहे थे। बाद में उन्हें नबी ने विकेटकीपर इकराम अलीखित की मदद से रनआउट किया।
31वें ओवर की आखिरी बॉल पर अफगानी विकेटकीपर इकराम अलीखित ने लॉगन वान बीक (2 रन) को स्टंप कर दिया। वान बीक मोहम्मद नबी की आखिरी की फ्लाइटेड बॉल पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल स्लो थी और वान बीक मिस कर गए। मौके का फायादा उठाकर वान बीक को स्टंप कर दिया।अफगानी पारी के छठे ओवर की तीसरी बॉल पर फील्डिंग कर रही नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने आउट की अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने वाइड बॉल दे दी। ऐसे में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने DRS लिया और रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट दे दिया। गुरबाज 10 रन बनाकर आउट हुए।
गुरबाज के बाद पावरप्ले में नीदरलैंड का कोई विकेट नहीं गिरा, लेकिन पावरप्ले समाप्त होते ही 11वां लेकर आए रूलोफ वान डर मेर्व इब्राहिम जादरान को बोल्ड कर दिया।