SGPGI में एडवांस डायबिटीज सेंटर बनकर तैयार हो गया है। इस सेंटर में अगले महीने यानी फरवरी से मरीजों का उपचार शुरू हो जाएगा। विदेशों की तर्ज पर डेवलप किए गए इस हाई टेक संस्थान की सबसे बड़ी खासियत यहां मिलने वाला इलाज होगा।
डायबिटीज मरीजों को आंख, गुर्दा और डायबिटिक फुट समेत अन्य का परेशानियों का इलाज एक छत के नीचे ही मिल सकेगा। शासन से सहमति मिलने के बाद जल्द ही शुभारंभ की तारीख का ऐलान किया जाएगा।
SGPGI के निदेशक डॉ.आरके धीमन ने बताया कि यह प्रदेश का पहला एडवांस डायबिटीज सेंटर होगा, जहां डायबिटीज मरीजों की सभी बीमारियों का इलाज अंडर वन रूफ मिलेगा। यहां ऑपरेशन थियेटर, ICU, पैथोलॉजी जैसी सभी सुविधाएं होंगी।
अभी तक मधुमेह के रोगियों को संस्थान में इंडोक्राइनोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद नेफ्रोलॉजी, नेत्र रोग विभाग और अन्य में जाकर इलाज कराना पड़ता है। सेंटर के निर्माण के लिए शासन ने बजट दिया था।
क्या हैं डायबिटिक फुट, क्यों इसका इलाज हैं जोखिम भरा
डॉ.धीमन ने बताया कि इस सेंटर में डायबिटिक फुट का भी इलाज होगा। इसमें अनकंट्रोल्ड डायबिटीज की वजह से मरीजों के पैर में जख्म हो जाते हैं और संक्रमण बढऩे पर पैर तक काटने की नौबत पड़ जाती हैं। ऐसे में इसका इलाज बेहद सावधानी से किया जाना चाहिए। इलाज में।देरी भी घातक साबित होती हैं।
शुगर होने पर कई अन्य बीमारियों का भी रहता हैं खतरा
अधिक समय तक डायबिटीज अनियंत्रित होने से मरीजों में किडनी और आंख और हार्ट समेत कई अन्य बीमारियों होने की आशंका बढ़ जाती है।
एडवांस डायबिटीज सेंटर में मिलेंगी ये सुविधाएं
- डायबिटीज की चपेट में आने वाले सभी मरीजों का हर तरह का इलाज,
- पैरा मेडिकल स्टॉफ और डायटीशियन के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम,
- मरीजों के लिए टेली डायबिटीज और मोबाइल आउट रीच केयर फॉर सुविधा,
- डायबिटीज रिसर्च सेंटर की शुरुआत