एडीआर ने अपनी नई रिपोर्ट में दी जानकारी,राष्ट्रीय पार्टियों को 2019-20 में अज्ञात स्त्रोतों से मिले 3,377 करोड़

राष्ट्रीय दलों को वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान अज्ञात स्रोतों से 3,377.41 करोड़ रुपये मिले जो उनकी कुल आय का 70.98 फीसद हिस्सा है। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) ने यह जानकारी दी। एडीआर ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि भाजपा ने अज्ञात स्रोतों से 2,642.63 करोड़ रुपये की आय की घोषणा की जो कांग्रेस, राकांपा, भाकपा, माकपा, तृणमूल कांग्रेस और बसपा समेत राष्ट्रीय दलों के बीच सबसे अधिक राशि है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान भाजपा ने अज्ञात स्रोतों से 2,642.63 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होने की घोषणा की जो अज्ञात स्रोतों से राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 78.24 फीसद हिस्सा है।’

एडीआर ने कहा कि कांग्रेस ने अज्ञात स्रोतों से 526 करोड़ रुपये आय मिलने की घोषणा की जो राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 15.57 फीसद हिस्सा है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘राष्ट्रीय दलों को अज्ञात स्रोतों से प्राप्त 3,377.41 करोड़ रुपये में से चुनावी बांडों से प्राप्त आय 2,993.826 करोड़ रुपये है जो 88.64 फीसद बनती है।’
एडीआर ने कहा कि 2004-05 और 2019-20 के बीच राष्ट्रीय दलों ने अज्ञात स्रोतों से 14,651.53 करोड़ रुपये हासिल किए। वर्ष 2004-05 और 2019-20 के बीच कांग्रेस और राकांपा को कूपनों की बिक्री से कुल 4,096.725 करोड़ रुपये की आय हुई।

बता दें कि अज्ञात स्रोत ऐसी आय है जिसकी घोषणा आयकर रिटर्न में की तो जाती है, लेकिन 20,000 से कम के चंदे का ब्योरा नहीं होता। ऐसे अज्ञात स्रोतों में चुनावी बांडों से चंदे, कूपनों की बिक्री, राहत कोष, विविध आय, स्वैच्छिक दान और बैठकों/मोर्चो से चंदा आदि शामिल हैं। स्वैच्छिक दान वाले ऐसे दानकर्ताओं का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया जाता ।