पुलिस महकमें में अपराधियों से दोस्ती कर धन वसूली करने के चलते पुलिस महकमें की स्वच्छ छवि पर महकमे के ही कुछ लोग दाग लगा रहे हैं इसी तरह का एक मामला कोखराज थाना क्षेत्र के दरोगा हरीश तिवारी का अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज के सामने पहुंचा है जिस पर उन्होंने दरोगा के कारनामे को गंभीरता से लिया है और पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव को पत्र लिखकर संपूर्ण प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक से कराए जाने का निर्देश दिया है मामले में यदि निष्पक्ष तरीके से जांच हुई तो हत्या के आरोपियों से दरोगा के संबंध उजागर होंगे और दरोगा को कठोर दण्ड मिलेगा
गौर तलब के कोखराज थाना क्षेत्र के साई का पुरवा गांव निवासी अधिवक्ता हेमंत कुमार पुत्र विनय कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को 09 जुलाई को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि मुकदमा अपराध संख्या 514 सन 2021 वा मुकदमा अपराध संख्या 515 सन 2023 वा मुकदमा अपराध संख्या 568 सन 2023 वा मुकदमा अपराध संख्या 117 सन 2024 वा हाई कोर्ट के पीआईएल की कॉपी संग्लन करते हुए दरोगा के कारनामे को बताया हत्या की आरोपी महिला को दरोगा अपने कमरे पर बुलाता है और वही साजिश रच के दरोगा महिला के जरिए झूठी शिकायती प्रार्थना पत्र अधिकारियों के यहां दिलवाता है यह दरोगा पुलिस विभाग का कर्मी कम नेता ज्यादा बन चुका है वीरेंद्र कुमार की मौत के मामले में महिला हत्या की नामजद मुलजिम है महिला को जेल भेजने के बजाय हरीश तिवारी दरोगा उसके साथ साजिश रच करके पेश बंदी में उससे झूठी तहरीर दिलवाते हैं जिससे हत्या के नामजद मुलजिम जेल जाने से बच जाए और दरोगा की जेब भर जाए मामला एजी की चौखट पर पहुंचा तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और पूरे प्रकरण की जांच एएसपी को सौप दी है