गाड़ियों की फिटनेस को लेकर अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने किया निरीक्षण

अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद सोमवार को इंफेक्शन और सर्टिफिकेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर पर तैनात एवं कार्यरत एजेंसी में हर फीलिंग सेंटर के सेंटर हेड एवं उनके तकनीकी तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिति की जांच की। हालांकि उस दौरान सभी कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाए गए।

उन्होंने निर्देश दिए कि सेंटर पर आने वाले वाहन स्वामियों या उनके प्रतिनिधियों के साथ अच्छा व्यवहार करें एवं उनके कार्य समय अंतर्गत एवं नियमों के अनुसार पूर्ण करने में अपना पूरा सहयोग करें। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों ने पूछा कि इस महीने अभी तक कितने वाहनों का निरीक्षण किया गया,कितने वाहन फ़िट पाए गए। कितने वाहन अनफ़िट पाए गए।
उन्होंने बताया कि फ़िट-अन फ़िट वाहनों का अनुपात पहले की तुलना में उचित पाया गया। 1 जून से 3 जून तक फिटनेस सेंटर पर आए 207 वाहनों में से 193 वाहन फिट पाए गए जबकि 14 वाहन अनफिट पाए गए। अपर परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिए कि सेंटर के भीतर एवं परिसर के आस-पास दलाल अथवा बिचौलियों की सक्रियता पर पूर्ण अंकुश लगाया जाना सुनिश्चित करें।

दरअसल पिछले काफी समय तक गाड़ियों को फिटनेस में फेल किया जा रहा था। इसकी शिकायत मंत्री तक पहुंची थी। यहां तक की बताया जा रहा था कि मौके पर दलाल काफी हावी रहते है। इसकी वजह से कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर विभाग में गाड़ी मालिकों को परेशान किया जा रहा था।