एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों एक डीपफेक वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं। लेकिन आज हम उस वीडियो की नहीं बल्कि रश्मिका की लाइफ के दिलचस्प फैक्ट्स की बात करेंगे। रश्मिका ने अब तक अपने करियर में 20 फिल्में की हैं लेकिन शुरुआत की 4-5 फिल्मों के बाद ही पूरे इंडिया में उनके फैंस बन गए।
उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अकेले इंस्टाग्राम पर ही उनके 39.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। कर्नाटक में तो रश्मिका का निक नेम ही नेशनल क्रश है, वहीं उन्हें एक्सप्रेशन क्वीन भी कहा जाता है।
5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में जन्मी रश्मिका ने मास्टर ऑफ साइकोलॉजी की डिग्री हासिल है। शुरुआती दौर में उनके पिता मदन मंदाना क्लर्क थे। अब वो एक कॉफी एस्टेट के मालिक हैं।कॉलेज में रहते हुए रश्मिका ने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस 2014 प्रतियोगिता जीती थी जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के असाइनमेंट लेना शुरू कर दिया था।
2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से रश्मिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। महज 4 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये फिल्म 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई थी।
2022 में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया था कि फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के लिए जब उन्हें प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया तो उन्होंने इसे प्रैंक कॉल समझकर मना कर दिया और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। दरअसल, तब उन्हें फिल्मों में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। बाद में उनके टीचर की मदद से मेकर्स ने उन्हें दोबारा अप्रोच किया गया और फिर रश्मिका फिल्म में काम करने के लिए मान गईं।
रश्मिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे टीचर मुझे उनसे मिलने के लिए साथ लेकर गए और मैंने उनसे ये कह दिया कि मुझे तो एक्टिंग करना आता ही नहीं है। कैमरे के सामने मैंने कुछ डायलॉग्स पढ़कर दिखाए और उन्होंने मुझे फिल्म में कास्ट कर लिया।’
इस तरह रश्मिका का फिल्मी करियर 20 साल की उम्र में शुरू हुआ और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। किरिक पार्टी के बाद रश्मिका ‘अंजनिपुत्र’, ‘चमक’, ‘चलो’, ‘गीता गोविंदम’, ‘यजमान’, ‘सरिलेरू नीकेवारू’, ‘भीष्म’, ‘पोगारू’, ‘सुल्तान’, ‘सीता रामम’ और ‘वरिसु’ जैसी हिट फिल्मों में दिखीं। 2022 में आई अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा: द राइज में श्रीवल्ली के रोल में भी उन्हें काफी पसंद किया गया।
साउथ की फिल्मों में काम करने के अलावा रश्मिका ने फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें अमिताभ बच्चन भी थे हालांकि फिल्म फ्लॉप रही थी। बाद में रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनूं में भी नजर आई थीं।
जल्द ही रश्मिका रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आएंगी। ये फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।
गूगल और ट्विटर पर #Rashmikamandanna ट्रेंड करना आम बात है। यही वजह है कि गूगल ने उन्हें 2020 में नेशनल क्रश घोषित कर दिया। अब गूगल पर ‘नेशनल क्रश’ कीवर्ड सर्च करने पर रश्मिका की फोटो नजर आती है। गूगल ने सर्च इंजन में रश्मिका का नाम नेशनल क्रश रखा है जिससे नेशनल क्रश सर्च करने पर एक्ट्रेस का फोटो ही नजर आता है।
रश्मिका साउथ में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो एक फिल्म के लिए लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। रश्मिका को अब तक 6 बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है।
नेटवर्थ की बात करें तो रश्मिका का कर्नाटक, मुंबई, हैदराबाद और गोवा में घर है। एक्ट्रेस के पास 4 गाड़ियों का कलेक्शन भी है जिसमें 1 करोड़ रुपए तक की गाड़ियां शामिल हैं। उनकी नेटवर्थ लगभग 43 करोड़ रुपए है।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रश्मिका ने पहले रक्षित शेट्टी से सगाई की थी। दोनों को फिल्म ‘किरिक पार्टी’ की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ था। इसके बाद उन्होंने 2017 में सगाई कर ली थी। हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों की एंगेजमेंट टूट गई।
इसके बाद वो विजय देवरकोंडा को डेट करने लगीं। उस दौरान दोनों ने ‘गीता गोविंदम’ (2018) और ‘डियर कामरेड’ (2019) जैसी फिल्में साथ में की थीं। फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया हालांकि दोनों अब भी बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं।