अभिनेत्री मीरा चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। फरवरी में वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी करेंगी। बता दें, अभिनेत्री की शादी की रस्में राजस्थान में होंगी। खास बात ये है कि इससे पहले उनकी कजिन बहनें प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा ने भी राजस्थान में ही शादी की थी।
प्रियंका ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में निक जोनस के साथ शादी रचाई थी, तो वही परिणीति ने पॉलिटिशियन राघव चड्ढा के साथ उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी की थी। मीरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद दोनों बहनों से बहुत मामूली सपोर्ट मिलने की बात कही है।
मीरा ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बातचीत की। हालांकि, अपने लाइफ पार्टनर के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। मीरा कहती हैं, ‘मैं अपनी लाइफ के इस पडाव के लिए बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि शादी एक लड़का और लड़की की जिंदगी में स्थिरता लेकर आती है। हर किसी की तरह, मैं भी स्टेबल लाइफ चाहती हूं, एक ऐसा लाइफ पार्टनर चाहती हूं जो हमेशा मेरे साथ हो।
मैं मुंबई में 15 सालों से अकेले रह रही हूं। इससे पहले मैं साउथ में अपना करियर बनाने के चलते वहां रहती थी, उससे पहले मैं अमेरिका में पढ़ रही थी। तो, मैंने बहुत लंबी जिंदगी अकेले बिताई है। यकीनन, ये किसी की भी जिंदगी में एक नया फेज लेकर आता है।’
राजस्थान को अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन चुनने के पीछे की वजह पूछने पर मीरा कहती हैं, ‘ईमानदारी से कहूं तो लोकेशन को लेकर बहुत कन्फ्यूज थी। गोवा भी दिमाग में था लेकिन सच कहूं तो उस शहर की वाइब मुझे थोड़ी केजुअल लगी। मुझे बीच वेडिंग नहीं करनी थी।
अब एक ही बार तो शादी होती है और मैं इसे स्पेशल बनाना चाहती हूं। मुझे थोड़ा राजा-रानी वाली फीलिंग चाहिए थी। मेरे पास गोवा और राजस्थान के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं थे और आखिरकार मैंने राजस्थान चुना जोकि बहुत सुंदर है।’
शादी की तैयारी के बारे में मीरा कहती हैं, ‘फरवरी के अंत तक शादी करूंगी हालांकि यकीन मानिए, मैंने अब तक तैयारी शुरू तक नहीं की। मेरे पेरेंट्स जो दिल्ली में रहते हैं, उन्होंने राजस्थान में 3-4 लोकेशन चुनी हैं लेकिन मुझे वक्त ही नहीं मिल पा रहा तैयारी शुरू करने का।’
वैसे, पर्सनल लाइफ में ही नहीं बल्कि मीरा प्रोफेशनल लाइफ में भी प्रियंका चोपड़ा की राह पर चलने की ख्वाहिश रखती हैं। 2015 में प्रियंका ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला था। मीरा की मानें तो आगे चलकर वे भी अपना प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहती हैं।
इस बारे में वे कहती हैं, ‘मैं अच्छी स्टोरीज बताना चाहती हूं, प्रोडक्शन में जरूर हाथ आजमाना चाहूंगी। मुझे यकीन है वो जल्द ही शुरू हो जाएगा। दरअसल, मेरा मानना है कि प्रोडक्शन, एक्टिंग का एक्सटेंशन हैं। इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होता।’
तो क्या वे कभी अपनी बहन से प्रोडक्शन से जुड़ी कोई सलाह नहीं लेंगी? इस सवाल पर तुरंत जवाब देते हुए मीरा कहती हैं, ‘मुझे इस इंडस्ट्री में बहुत साल हो गए हैं। अगर मुझे प्रोडक्शन करना है, तो मुझे पता है कि उसमें क्या करना है। मुझे किसी से भी कुछ भी पूछने की जरुरत नहीं है।’
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मीरा चोपड़ा ने कहा था कि प्रियंका और परिणीति के साथ पारिवारिक रिश्ते होने के बावजूद उनके साथ बहुत अच्छा बॉन्ड नहीं है। मीरा ने कहा, ‘शुरुआत से ही हमारे बीच इतने करीबी रिश्ते नहीं थे, कि हम यहां दोस्त जैसा रिश्ता दिखा सकें। वह फेक होता।
लेकिन मैं कह सकती हूं कि जब तीन या चार लड़कियां इंडस्ट्री से जुड़ती हैं तो वे एक-दूसरे की हेल्प करती हैं। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। मैंने कभी उनसे मदद नहीं मांगी और मुझे कभी उनकी तरफ से मदद नहीं मिली। ऐसा नहीं है कि सिर्फ मैंने कभी मदद नहीं मांगी, बल्कि उनकी तरफ से भी कभी मदद का प्रस्ताव नहीं मिला।
जब कोई बहुत बड़ा हो जाता है, तो बाकी लोग छोटे लगते हैं। साथ ही जब परिवारों के बीच बात ही नहीं होती तो मैं उस लिमिट को पार नहीं करना चाहती, जिससे मेरे परिवार को तकलीफ पहुंचे। मैं प्रियंका के परिवार के अब भी काफी करीब हूं। मधु चाची हमेशा मुझे विश करती हैं। प्रियंका भी काफी उदार हैं, लेकिन सिस्टरहुड वाली फीलिंग का अभाव है।
बता दें, बीते दिनों मीरा चोपड़ा संदीप सिंह निर्देशित फिल्म ‘सफेद’ में नजर आई थीं।