ग्लैमर इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की खबरें नई नहीं हैं। अब अभिनेत्री ईशा अग्रवाल ने कास्टिंग काउच पर खुलासा किया कि उनसे किस तरह की डिमांड की गई। ईशा फिल्म ‘कहीं है मेरा प्यार’ में जैकी श्रॉफ और संजय कपूर के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो तमिल फिल्म ‘थित्तिवसल’ (Thittivasal) में नजर आई हैं।
आसान नहीं राह बनाना
शोबिज इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए ईशा कहती हैं कि छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों को जल्दी स्वीकार नहीं किया जाता है। इसके अलावा कास्टिंग काउच तो है ही जिससे दो-चार होना पड़ता है। वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए ईशा बताती हैं कि ‘मनोरंजन उद्योग में यात्रा करना आसान नहीं है। यहां बहुत मेहनत लगती हैं।‘
छोटे शहरों के लोगों को होती हैं मुश्किलें
‘मैं लातूर के एक छोटे से कस्बे से आती हूं। मुंबई में नाम कमाना कम चुनौती का काम नहीं है। जब आप किसी छोटे शहर से आते हैं तो लोग यह स्वीकार नहीं कर पाते कि आप ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए हैं। यह एक बड़ी चुनौती है। मैंने किसी तरह अपने माता-पिता को मनाया था। पढ़ाई खत्म करने के बाद मैं मुंबई पहुंची और ऑडिशन के लिए देखने लगी।‘
अभिनेत्री ने आपबीती बताई
कास्टिंग काउच पर ईशा बताती हैं कि ‘कास्टिंग काउच अब भी एक सच्चाई है। जब मैं मुंबई में नई थी एक जाने-माने कास्टिंग करने वाले व्यक्ति ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया था। मैं अपनी बहन के साथ वहां पहुंची थी। उसने दावा किया कि वो कई बड़े एक्टर्स को कास्ट कर चुका है और मुझे भी अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम दिलाएगा।‘
रोल के लिए की गई डिमांड
‘तभी अचानक उसने मुझसे सारे कपड़े उतारने के लिए कहा जिससे वो मेरी बॉडी को देख सके। उसने इसकी वजह बताई कि रोल के लिए उसे देखना जरूरी है। मैंने उसे तुरंत मना कर दिया और अपनी बहन को लेकर ऑफिस से बाहर आ गई। कुछ दिनों बाद तक वह मुझे मैसेज करता रहा लेकिन जल्दी ही मैंने उसे ब्लॉक कर दिया।‘
नए लोगों को सलाह
मिस ब्यूटी टॉप आफ द वर्ल्ड 2019 की विजेता रहीं ईशा अग्रवाल नए कलाकारों को सलाह देती हैं कि ‘बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो ये दावा करते हैं कि वो बड़ी कास्टिंग कंपनियों के साथ काम करते हैं इसलिए उनसे सतर्क रहिए। वो आपको फिल्मों का ऑफर देकर फंसाने की कोशिश करते हैं और इसके लिए उनकी शर्ते होती हैं। इन लोगों की बातों में ना आएं। आपको सही जगह खोजने की जरूरत है बस जहां आपका टैलेंट मायने रखता हो और कोई शर्त ना हो।‘