एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता अर्चना गौतम ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर के कर्मचारियो पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में अर्चना गौतम और वहां मौजूद मंदिर के कर्मचारियों के साथ उनकी झड़प होती है। अर्चना उन पर चिल्लाती नजर आ रही हैं। उन्होंने जैसे ही वीडियो बनाना शुरू किया तभी उनके फोन को छीनने की कोशिश की गई। अर्चना कहती हैं कि वीआईपी दर्शन के लिए 10 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।
अर्चना ने कहा, ‘गाइज, मैं यहां तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए आई हूं। मैंने टिकट भी ले लिए हैं।’ इतना कहते ही उनके फोन को छीनने की कोशिश हुई। आगे अर्चना ने कहा, ‘इन लोगों ने मेरे को बताया नहीं कि कल टिकट मिलेगा। आज मेरे पास रसीद है, टिकट है, मैसेज है, ये लोग मुझे टिकट नहीं दे रहे हैं। ये लोग मुझसे 10 हजार रुपये चार्ज कर रहे हैं। तब जाकर ये बालाजी दर्शन करने देंगे। ये देखिए ये बदसलूकी की जा रही है। मैं रिक्वेस्ट करती हूं आंध्रा सरकार आए और देखे ये।’
अर्चना गौतम ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘भारत के हिंदू धर्म स्थल लूट का अड्डा बन चुके हैं। धर्म के नाम पर तिरुपति बालाजी में महिलाओं के साथ अभद्रता करते, इन टीटीडी के कर्मचारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। मैं आंध्र गवर्नमेंट से निवेदन करती हूं। ये वीआईपी दर्शन के नाम पर 10,500 एक आदमी से लेते हैं। लूटना बंद करो।’