बॉलीवुड एक्टर रमेश देव का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। 285 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों का हिस्सा रहे रमेश देव ने बुधवार को आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक रमेश देव की मौत दिल का दौरा पड़ने के चलते हुई है।
रमेश देव बढ़ती उम्र के चलते होने वाली परेशानियों से जूझ रहे थे और उनका यूं अचानक जाना हिंदी और मराठी सिनेमा के लिए किसी सदमे की तरह है। 30 जनवरी 1929 को जन्मे रमेश देव ने साल 1951 में आई फिल्म Paatlaachi Por के जरिए डेब्यू किया था
जहां तक उनके बॉलीवुड डेब्यू की बात है तो साल 1962 में रिलीज हुई फिल्म आरती के जरिए उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। उन्होंने कई टीवी शोज का भी प्रोडक्शन किया था और 250 से ज्यादा टीवी कॉमर्शियल बनाए थे। रमेश देव ने फोर्स और Delhi Belly जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था और आनंद, आप की कसम, मेरे अपने और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में उनका काम काबिल-ए-तारीफ रहा।
रमेश देव अपने पीछे अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ गए हैं। रमेश देव की पत्नी सीमा भी एक लोकप्रिय अभिनेत्री रही हैं। जहां तक उनकी हालिया फिल्मों का सवाल है तो रमेश ‘जॉली LLB’ और ‘घायल – वन्स अगेन’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। मालूम हो कि बुधवार को ही एक्टर अमिताभ दयाल ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।