एक्टर आदिल हुसैन ने एक पॉडकास्ट में फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं थी कि वो किस तरह की फिल्म होगी। मुझे पहले पता होता तो, मैं उस फिल्म में कभी काम नहीं करता।
उनकी कही बात पर संदीप रेड्डी वांगा ने रिएक्ट करते हुए कहा- अब मैं आपके चेहरे को AI की मदद से रिप्लेस करके आपको शर्मिंदगी से बचाऊंगा।
अब एक बार फिर आदिल ने संदीप के रिएक्शन का जवाब दिया है। आदिल ने जवाब दिया कि मैं अपने बयान पर कायम रहूंगा।
एपी पॉडकास्ट चैनल के साथ बातचीत के दौरान आदिल ने कहा कि ‘कबीर सिंह’ इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसमें काम करने का मुझे पछतावा है। आदिल ने कहा कि मैं उस वक्त किसी और काम में व्यस्त था। उन्हें मेरा एक दिन चाहिए था। मैंने अपने मैनेजर से कहा कि उनसे ज्यादा पैसे की डिमांड कर दो, ताकि वो मना कर दें। लेकिन वो लोग ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार थे। मैंने फिल्म शूट कर लिया। मुझे मेरा सीन करने में बहुत मजा भी आया। मैंने सोचा कि फिल्म भी अच्छी होगी। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद जब मैं थिएटर गया तो मैं हैरान रह गया।
मुझे लगा ये मैंने किस तरह की फिल्म कर ली। मुझे जरा भी आइडिया नहीं था कि फिल्म कैसी होगी। मैं थिएटर में शर्मिंदा हो गया था। आप सोच भी नहीं सकते हैं कि उस वक्त मुझे कैसा महसूस हुआ था। अगर मुझे पहले पता होता कि ये फिल्म ऐसी होगी, तो मैं इसमें कभी काम नहीं करता।
संदीप रेड्डी ने आदिल के पॉडकास्ट की एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- 30 फिल्मों में आपके ‘भरोसे’ ने आपको उतना फेम नहीं दिलाया, जितना एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में आपके ‘अफसोस’ ने दिलाया।
इसी के साथ उन्होंने आदिल का वो क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें वो इंटरव्यू दे रहे हैं। मुझे तुम्हें कास्ट करने का अफसोस है, ये जानते हुए कि तुम्हारा लालच तुम्हारे जुनून से बड़ा है। अब मैं आपके चेहरे को AI की मदद से बदलकर आपको शर्मिंदगी से बचाऊंगा। अब ठीक से मुस्कुराएं।
आदिल ने संदीप के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा- मुझे पछतावा है और मैं अपने बयान पर कायम रहूंगा।
शाहिद कपूर की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की और 278 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बता दें कि आदिल हुसैन को अगली बार ‘उलझ’ फिल्म में देखा जाएगा। इसमें जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं।