शहडोल-कोरोना महामारी के दृष्टिगत सेवा हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आगे आये

शहडोल-sandeep Sahu वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना महामारी के दृष्टिगत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) शहडोल के कार्यकर्ता निरंतर कोरोना मरीजों, उनके परिवारों व समस्त सामाजिक लोगों की विभिन्न प्रकार से सहायता व सेवा में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में एबीव्हीपी शहड़ोल द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन आने पर कोरोना मरीजों के घरों को सैनिटाइज करने का कार्य निरंतर जारी है जिसमें ऐसे परिवार जिनके घर पर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉसिटीव है या हाल ही में कोरोना से ठीक होकर घर आएं है, उन सभी लोगों के घर जाकर कार्यकर्ता उनके घरों को सैनिटाइज करते हैं।
अभी तक शहडोल नगर में कुल 14 परिवार व जिले की अन्य इकाइयों में भी विभिन्न कोरोना मरीजों के घरों को सैनिटाइज किया जा चुका है।
इसी के साथ-साथ ऐसे सार्वजनिक स्थल जिसका इस कोरोना महामारी के समय में भी आम नागरिक उपयोग करते हैं, जैसे एटीएम, मेडिकल स्टोर, बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन आदि ऐसे स्थानों को भी अभाविप कार्यकर्ता प्रतिदिन सैनिटाइज कर रहे हैं। इस प्रकार कुल मिला कर पूरे शहडोल जिले में 45 से अधिक स्थानों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया है व यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस सैनिटाईजेशन अभियान में एबीव्हीपी के नगर मंत्री सौरभ द्विवेदी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर सिंह मार्को, शिवम वर्मा, आयुष गुप्ता, अभिषेक यादव, सौरभ गुप्ता, आदि कार्यकर्ता निरंतर लगे हुए हैं।