सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल कर विभाग को नुकसान पहुंचाने पर हुई एक्सईएन पर कार्रवाई

भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टालरेंस की नीति का अनुपालन करते लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने विभाग के एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया है। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी रहेगी। सरकारी धन की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी, जो भी सम्मिलित पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी
जांच में पाया गया कि 6,06,63,738 रुपए का खर्च बेकार खर्च किया गया है। इसमें एक्सईएन प्रमोद कुमार को हटाया गया। इसके अलावा जेई कमरूल हसन खान,मनिन्दर सिंह जेई, हितेन्द्र सिंह यादव सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग के इनके समेत 9 अवर अभियन्ताओं के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया है।
जांच कमिटी ने पाया कि यहां करीब 6 करोड़ रुपए से ज्यादा का भ्रष्टाचार किया गया है। इसको लेकर मंत्री से लेकर सीएम तक शिकायत हुई थी। उसके अलावा लखनऊ में भी एक केस हुआ है। जहां 12 करोड़ बिना काम के विभाग के खाते से गायब हो गए है