मालखाने में वेल्डिंग होते वक्त हुआ हादसा, सरोजनीनगर थाने में लगी आग

लखनऊ में सरोजनीनगर थाने में शनिवार शाम मालखाने में आग लग गई। जब वहां टीन सेड लगाते वक्त वेल्डिंग मशीन की चिंगारी से पास ही रखे ज्वलनशील पदार्थ ने आग पकड़ ली। आग से वहां पर खड़ी एक टेंपो और कार जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं।

वहीं, एक पुलिस कर्मी और वेल्डिंग का काम करने वाला युवक झुलस गए। दमकल की दो गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं दोनों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
सरोजनीनगर थाने परिसर में टीन शेड में वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी पास में रखे तेल वाले ड्रम में जा गिरी। जिससे आग फैल गई। चपेट में आने से पास खड़ा टेंपो, कार और स्कूली वैन भी जलने लगी। सरोजनीनगर फायर स्टेशन से पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया।

आग से माल खाना इंचार्ज वासुदेव पाठक और मिस्त्री सलमान झुलस गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था। मालखाना प्रभारी और मिस्त्री के पैर झुलसे हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। आग मालखाने तक नहीं पहुंच सकी थी। बाहर रखा कुछ सामान और गाड़ियां जली हैं।
भूसी लेकर कानपुर जा रही डीसीएम में शुक्रवार देर रात शहीदपथ पर समिट बिल्डिंग के सामने भीषण आग लग गई। चालक और क्लीनर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। एफएसओ गोमतीनगर शिवदरस प्रसाद ने बताया कि दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

पूछताछ में पता चला कि चालक ओमवीर सिंह और उसका साथी गोरखपुर से भूसी लेकर कानपुर जा रहा था। चालक ओमवीर फिरोजाबाद जनपद के नगला हरलाल का रहने वाला है। वहीं, गाड़ी मालिक का नाम शालू है। हादसे के दौरान मार्ग बाधित होने से सड़क पर लंबा जाम लग गया था। आग बुझने के बाद रास्ता क्लीयर कराया गया। करीब दो घंटे बाद हालात सामान्य हो सके।