राजस्थान के कोटा में हुआ हादसा, चम्बल नदी में गिरी कार,दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत

राजस्थान के कोटा में रविवार को दूल्हे सहित नौ लोगों को लेकर जा रही कार चम्बल नदी में गिर गई। इस हादसे में सभी की मौत हो गई। घटना कोटा के नयापुरा के पास छोटी पुलिया पर हुई । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और नगर निगम के गोताखारों की टीम ने करीब दो घण्टे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। नदी में डूबे सभी लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं।जानकारी के अनुसार चालक कार तेज गति से चला रहा था। पुलिया के पास पहुंचकर कार अनियंत्रित होकर चम्बल नदी में गिर गई। पुलिया के पास से निकल रहे एक राहगीर ने कार को नदी में गिरते हुए देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी थी। राहगीर ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी।

उज्जैन जा रही थी बारात

जानकारी के अनुसार कोटा जिले के चौथ का बरवाड़ा निवासी दूल्हे अविनाश वाल्मिकी की रविवार को शादी होनी थी। वह बारात लेकर उज्जैन जा रहा था। बारात की बस में सवार 70 और कार में सवार दूल्हे सहित नौ लोग शनिवार रात रात दो बजे चौथ का बरवाड़ा से रवाना हुए थे। रास्ते में सभी लोग एक दुकान पर चाय पीने के लिए रूके थे । इसके बाद रवाना हुए तो बस आगे निकल गई। बस जब काफी आगे निकल गई तो दूल्हे के पिता को लगा कि कार उनसे काफी दूर रह गई है। इस पर उन्होंने कार में सवार लोगों को फोन किया तो किसी से बात नहीं हो सकी ।इस पर उन्होंने बस रोक कर कार के आने का इन्तजार करना शुरू किया । इस बीच रेस्क्यू टीम को कार में सवार रोशन की जेब में मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान चौथ का बरवाड़ा निवासी के रूप में हुई । पुलिस ने चौथ का बरवाड़ा में सम्पर्क किया तो सभी मृतकों की पहचान हुई। पुलिस ने ही दूल्हे के पिता को फोन कर हादसे की सूचना दी । हादसा सुबह साढ़े पांच बजे होना बताया जा रहा है।