LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेजों में दाखिले की दौड़ अंतिम दौर में हैं। KKC में स्नातक की खाली सीटों पर दूसरी मेरिट सूची आज जारी होगी। वही शिया पीजी कॉलेज ने स्नातक पाठ्यक्रमों में चयनितों की सूची जारी करने के साथ आवेदन की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी गई है।
बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के चयनितों को 25 जुलाई तक फीस जमा करनी होगी। अभ्यर्थी कॉलेज वेबसाइट पर ऑनलाइन फीस भर सकते हैं। प्रवेश समन्वयक डॉ. एमएम अबु तैय्यब ने बताया कि बची सीटों के लिए आवेदन 28 जुलाई तक कर सकेंगे। चयनितों की सूची विषयवार वेबसाइट पर है। सूची में जिनका नाम है, वे फीस जमा कर सकते हैं। बचे अभ्यर्थियों के लिए प्रतीक्षारत सूची भी जारी हो चुकी है। फीस की तिथि जल्द जारी होगी।
डा. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बीटेक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट जारी कर दी। इस बार अधिकतम कटआफ 92 पसेंटाइल और न्यूनतम 69.01 तक है। इसे वेबसाइट https://dsmnru ac.in/ पर अपलोड कर दिया गया है। काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू होगी। इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के निदेशक प्रो. सीके दीक्षित ने बताया कि बीटेक कंप्यूटर साइंस में मेरिट के अनुसार 66 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
वहीं, 70 अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची में हैं। बीटेक सिविल में 30, इलेक्ट्रानिक्स में 30, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में भी 30-30 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाकर अन्य को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। काउंसिलिंग 21, 22, 24, 25, 26 जुलाई होगी। प्रतीक्षा सूची वालों की काउंसिलिंग की तिथि में कुछ संशोधन किया गया है। अब 28, 31 जुलाई और एक अगस्त को इनकी बीच में काउंसिलिंग होगी
लखनऊ के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 का शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें प्रवेश परीक्षा, शिक्षण कार्यक्रम तय किए गए हैं। पहले सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूर्ण करने का समय हैं। 25 जुलाई से 31 जुलाई के बीच नए प्रवेश लेने वाले छात्र – छात्राओं की कक्षाएं शुरू होनी है। 2 नवंबर तक सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी की जाएगी। 10 नवंबर तक सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी करने का समय तय किया गया हैं। सेमेस्टर की परीक्षाएं 40 दिन में 11 नवंबर से पांच जनवरी के बीच में कराई जाएंगी। इसी तरह से ओल्ड सेमेस्टर, सम सेमेस्टर की पढ़ाई और परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया हैं।