डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ फिल्म ‘सरकार’ में काम कर चुके हैं अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ फिल्म ‘सरकार’ में काम कर चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राम गोपाल वर्मा ने फिल्म ‘रावण’ से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वो कुछ दोस्तों के साथ थिएटर में अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘रावण’ देखने गए थे। इस फिल्म में अभिषेक का किरदार बार-बार अपना सिर हिलाता रहता है।
फिल्म में जब भी अभिषेक बच्चन अपना सिर हिलाते तो फिल्म देख रहे लोग एक दूसरे की तरफ देखने लगते। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। ये देखकर राम गोपाल वर्मा के मन में कुछ सवाल उठ रहे थे। उन्होंने थिएटर से निकलने के बाद ही अभिषेक को फोन कर दिया।
जब राम गोपाल ने अभिषेक से सवाल किया, तो एक्टर ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम और उन्होंने मिलकर इस बात पर चर्चा की थी। उन्होंने बताया कि रावण के दस सिर थे। फिल्म में जब अभिषेक के किरदार के दिमाग में दस विचार चलते हैं तो वो सिर हिलाकर बाकी विचारों को हटाने का काम करता है और एक ही विचार पर कायम रहता है।
अभिषेक ने इस फिल्म में ‘रावण’ का किरदार निभाया था। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म में ‘सीता’ के किरदार में नजर आई थीं। मणि रत्नम ने इस फिल्म को तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में बनाया था।
‘रिफ्यूजी’ पिटने के बाद अभिषेक की 2000 से 2004 के बीच तकरीबन 20 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से 17 फिल्में फ्लॉप रहीं। 2004 में वो फिल्म ‘धूम’ में दिखे, जो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। इसके बाद वो ‘धूम’ के दोनों सीक्वल ‘धूम 2’ और ‘धूम 3’ में भी नजर आए थे। ये दोनों फिल्में भी हिट साबित हुई थीं।
अभिषेक ने ‘बंटी और बबली’, ‘युवा’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘गुरु’ जैसी हिट फिल्में भी दी हैं। उन्होंने अपने करियर में तकरीबन 70 फिल्मों में काम किया है।
2005 के बाद वो ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘झूम बराबर झूम’, ‘द्रोणा’, ‘दिल्ली 6’, ‘खेलें हम जी जान से’, ‘पा’, ‘गेम’, ‘प्लेयर्स’ जैसी कई फिल्मों में दिखे, जिनमें से कई फ्लॉप भी रहीं।
2023 में अभिषेक की फिल्म ‘घूमर’ रिलीज हुई थी जो कि फ्लॉप रही थी। फिल्म ने केवल 7 करोड़ रु. कमाए थे। अब अभिषेक तीन फिल्मों में काम कर रहे हैं। इसमें रेमो डिसूजा की ‘डांसिंग डैड’, शुजीत सरकार की एक अनटाइटल्ड फिल्म और अजय देवगन की फिल्म ‘भोला 2’ शामिल हैं।