NEET परीक्षा को लेकर AAP का प्रदर्शन

यूपी में पेपर लीक के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार लामबंद है। रविवार को आम आदमी पार्टी के छात्र विंग ने लखनऊ में शिक्षा मंत्रालय की अर्थी निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ता गोमती नगर स्थित कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बीच में रोक कर प्रदर्शन खत्म करवा दिया।
आम आदमी पार्टी के छात्रविंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि लगातार हो रहे पेपर लीक से प्रदेश और देश के छात्र त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहीं पर ही पेपर ली क्यों हो रहा है।
पेपर लीक के कारण करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। वंशराज दुबे ने NTA के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जांच की मांग किया। कहा कि यह कैसे संभव हो सकता है कि 67 बच्चों को 720 अंक प्राप्त हो जाए , एक छात्र ऐसा भी था जिसको इंटर की परीक्षा में फिजिक्स में मात्र एक नंबर मिले। उसी को नीट में 720 नंबर हासिल हुए यह साफ दर्शाता है कि इस परीक्षा में पूरी तरीके से धांधली हुई है। वंशराज दुबे ने परीक्षा को रद्द कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है।
गोमती नगर कार्यालय से सीएम आवास की तरफ अर्थी लेकर जा रहे हैं आप कार्यकर्ताओं को पुलिस सीएम आवास से पहले ही रोककर प्रदर्शन खत्म करवा दिया इस दौरान आप प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के माध्यम से NTA कि जाँच करके परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

Leave a Comment