आंवलखेड़ा, आगरा : विजेताओं को पुलिस उपाधीक्षक ने किया पुरुस्कृत

आंवलखेड़ा, आगरा । पुलिस उपाधीक्षक एत्मादपुर एवं थाना बरहन के सौजन्य से माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय आंवलखेड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ शुभा सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर सड़क सुरक्षा पर आधरित पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । महाविद्यालय में आयोजित इस पोस्टर प्रतियोगिता में अनेक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया जिसमें कु. दीप्टी ने प्रथम, कु. प्रीती ने द्वितीय तथा कु. प्रीती चौधरी एवं कु. मनीषा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही कु. श्वेता, कु. भावना, कु. स्वाति एवं कु. रुचि ने भी सांत्वना पुरूस्कार के लिए स्थान प्राप्त किया । समस्त विजयी प्रतिभागियों को पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती अर्चना सिंह एवं थाना प्रभारी बरहन कुलदीप दीक्षित द्वारा पुरुस्कृत किया गया । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ यशपाल चौधरी, डॉ अनीता एवं डॉ मनोरमा यादव द्वारा किया गया । पुरूस्कार वितरण के पश्चात पुलिस उपाधीक्षक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी, नियमों तथा सुरक्षा हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियों की विस्तारपूर्वक चर्चा की । कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शाक्य ने अपने संबोधन में यातयात के सभी नियमों का पालन करने की अपील करते हुए समस्त छात्राओं से कार्यक्रम में प्रदान की गई जानकारी को गांव-गांव पहुचाने का आह्वान किया तथा सभी आगुंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभा सिंह द्वारा किया गया ।
इससे पूर्व महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाओं एवं समस्त छात्राओं की सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तरुणवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली ने आंवलखेड़ा चौकी प्रभारी महिपाल सिंह की सुरक्षा एवं निर्देशन तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ शाक्य एवं डॉ सिंह के नेतृत्व में जागरुकता संदेश लिखे डिसप्ले कार्ड के साथ नारे लगाते हुए नगर में भ्रमण किया । रैली तथा पोस्टर प्रतियोगिता के अवसर पर डॉ यशपाल चौधरी, डॉ रेणु दास, डॉ अनीता, डॉ मनोरमा, डॉ सुरेन्द्र कुमार पटेल, संजय शर्मा, रफीक, धर्मवीर एवं राकेश यादव ने उपस्थित रहकर कर उल्लेखनीय योगदान दिया ।