आजमगढ़:ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता में निकली तिरंगा यात्रा

आजमगढ़ :: बुढ़नपुर सिंदूर आपरेशन की सफलता पर सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी रहे मौजूद तिरंगा यात्रा में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र में स्थित अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोयलसा ब्लाक के नगर पंचायत बूढनपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में तिरंगा यात्रा निकाली गई जो राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर बूढनपुर चौक पर स्थित स्वाधीनता संग्राम सेनानी परिसर में शहीदों श्रद्धांजलि के बाद समाप्त हुई। इस तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा लालगंज जिला अध्यक्ष विनोद राजभर, पूर्व सांसद संगीता आजाद, पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव,कौड़िया भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिंदू सिंह,कोयलसा भाजपा मण्डल अध्यक्ष रुद्रप्रताप शर्मा, पूर्व भाजपा कौड़िया मण्डल अध्यक्ष आशुतोष चौवे,पूर्व भाजपा कोयलसा मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह, नगर पंचायत बूढनपुर अध्यक्ष मंशाराम , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव रमाशंकर वर्मा, हरीश तिवारी, , लालगंज जिला मंत्री रेखा गोस्वामी, सहकारी गन्ना समिति बूढनपुर चेयरमैन जंगबहादुर सिंह, कुंवर बहादुर शुक्ला, प्रेम सागर पाण्डेय,राम आसरे यादव, जगन्नाथ राजभर राजू राजभर, चंद्र जीत तिवारी, अंकित गुप्ता,दीपक मोदनवाल, नीरज तिवारी,हर्षित सिंह, रमाशंकर सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हमारे देश के लिए संकट बने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों व उनके ठिकानों को खत्म व ध्वस्त करने वाले हमारे वीर सैनिकों ने जो अपना बलिदान दिया है उनकी याद में और सिंदूर आपरेशन की सफलता पर उनके सम्मान में तिरंगा यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है । इसी कड़ी में आज यहां अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा निकाली गई और शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सिंदूर आपरेशन की सफलता पर सैनिकों के समान में निकाली गई तिरंगा यात्रा में हमारे देश और प्रदेश के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिससे यह साबित होता है कि देश की जनता हमारे वीर सैनिकों के सम्मान में उनके साथ कितनी गर्मजोशी से खड़ी है। तिरंगा यात्रा की सफलता पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद राजभर, संयोजक भाजपा मण्डल अध्यक्ष रुद्रप्रताप शर्मा व सह संयोजक ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव ने आभार व्यक्त किया है

आजमगढ़ जिला ब्यूरो चीफ

Leave a Comment