लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के मवैया में ज्वेलरी की दुकान में शनिवार दोपहर खरीदारी करने के बहाने दो महिलाओं संग दुकान में घुसे युवक को दुकानदार ने चोरी करते पकड़ लिया। जबकि युवक के साथ आई दोनों महिलाएं मौके का फायदा उठा कर भाग निकली। पीड़ित दुकानदार ने युवक को पकड़ कर लिखित शिकायत देते हुए स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए रविवार शाम को जेल भेज दिया।
आलमबाग के मिल रोड मवैया निवासी संजय भाटिया मवैया पुल के नीचे हरि प्रिया ज्वैलर्स नाम से दुकान चलाते हैं। पीड़ित दुकानदार की माने तो शनिवार दोपहर लगभग 12:15 से 12:30 बजे के बीच एक व्यक्ति दो महिलाओं संग उनकी दुकान पर जेवरात की खरीददारी करने आये। ज्वेलरी देखने के बाद उन लोगो ने कान के टाप्स का वजन कर कीमत बताने को कहा। दुकानदार टाप्स को तौलने के लिए जैसे ही उठा इसी बीच तीनों मौके से काउन्टर पर रखे मंगल सूत्र के दो लॉकेट जेब में रख लिया। ग्राहकों की करतूत देख दुकानदार ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिय, लेकिन दोनो महिलाएं मौके से भाग गई। दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस को लिखित शिकायत देकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया ।
आलमबाग इंस्पेक्टर शिवशंकर महादेवन ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम शिवम द्विवेदी निवासी हरदोई बताया है। मुकदमा दर्ज कर फरार महिलाओं की तलाश की जा रही है।