इंडोनेशिया में एक युवक को ये अदभुद चीज़ मिलने से बन गया कंगाल से करोड़पति

आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी कि ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के। यह कहावत कई मामलों में सच साबित होती भी दिखाई देती है। इस कहावत को सच करती एक घटना सामने आई है इंडोनेशिया (Indonesia) से। यहां पर एक युवक देखते ही देखते कंगाल से सीधे करोड़पति बन गया। यह युवक ताबूत बनाने का काम करता था।

ताबूत बनाने का काम कर रहा था युवक
दरअसल, 33 साल के जोसुआ हुतागलंगु अब अपने घर में एक दिन काम कर रहे थे, उसी दौरान जोसुआ के घर में आसमान से कोई चीज गिरी। इसी चीज से युवक कंगाल से करोड़पति बन गया। बताया जा रहा है कि जोसुआ के घर में आसमान से जो चीज गिरी थी उसकी कीमत करीब दस करोड़ रुपये है।

चार अरब साल पुराना है उल्कापिंड
मिली जानकारी के मुताबिक, जोसुआ के घर में आकाश से बेहद दुर्लभ उल्कापिंड का एक ऐसा टुकड़ा गिरा था। यह उल्कापिंड का टुकड़ा करीब चार अरब साल पुराना बताया जा रहा है। जिस वजह से इसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई। इस उल्कापिंड ने युवक की किस्मत का ताला ही खोलकर रख दिया और उसे दस करोड़ रुपये का मालिक बना दिया।

घर की छत में हो गया छेद
बताया जा रहा है कि कोलांग स्थित घर की छत से उल्कापिंड गिरने की वजह से जोउसा की घर की छत में छेद हो गया है। जिस वक्त उल्कापिंड आसमान से गिरा उस वक्त जोसुआ ताबूत बनाने का काम कर रहे थे।

इस उल्कापिंड के टुकड़े का वजह दो किलोग्राम से ज्यादा है। इसके गिरने से ना केवल घर की छत में छेद हो गया बल्कि 15 सेंटीमीटर तक जमीन भी धंस गई। इस उल्कापिंड को बेहद दुर्लभ प्रजाति गपाना का बताया जा रहा है। जिसकी वजह से इसकी कीमत 857 डॉलर प्रति ग्राम है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ