मंगलवार दोपहर को लखनऊ में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई

लखनऊ में मंगलवार दोपहर को महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वारदात के बाद फीजियोथेरेपिस्ट पति घर में शव छोड़कर भाग गया। सुबह करीब 11 बजे बड़ा बेटा सोकर उठा, मां को न देखने पर पहले घर में उनको तलाशा।
इसी दौरान स्कूल गया छोटा बेटा भी घर लौट आया। फिर छोटे बेटे ने नाना की फोन किया। फिर दोनों ने घर में खोजबीन शुरू की, तो महिला का शव चादर में लिपटा मिला। शव को देख कर दोनों बच्चे चीखने लगे। आवाज सुनकर मोहल्ले वाले आए गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची।
पुलिस को आशंका है कि पति ने ही पत्नी की हत्या की। फिर वहां से भाग गया। फिलहाल, पुलिस टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। मामला ठाकुर गंज के रोशननगर इलाके का मामला है।
ACP चौक सुनील शर्मा ने बताया, “रोशननगर निवासी फीजियोथेरेपिस्ट आनंदेश्वर अग्रहरि ने नाका निवासी संध्या साहू (38) से 15 साल (2008) पहले लव-मैरिज की थी। वह पत्नी और बेटे तनिष्क और शौर्य के साथ रहते थे। सोमवार रात संध्या का पति आनंदेश्वर से किसी बात पर विवाद भी हुआ था।
ACP ने बताया कि इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सो गए। मंगलवार सुबह तनिष्क अपने दूसरी मंजिल कमरे में सोता रहा। वहीं छोटा बेटा शौर्य को आनंदेश्वर स्कूल छोड़कर घर लौट आया। इसके बाद दोनों के बीच क्या हुआ? किसी को नहीं जानकारी हुई। जब तनिष्क सोकर उठा और शौर्य स्कूल से लौटा तो संध्या को न देखकर खोजबीन की। इसी बीच उसकी संध्या की मां कमला साहू भी आ गई। जिन्होंने शव देख पुलिस को सूचना दी।​​​​​​
संध्या साहू की हत्या सर्जिकल ब्लेड से करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी पति ने उनके शरीर पर पहले सर्जिकल ब्लेड से ताबड़तोड़ वार किए। फिर गर्दन रेत दी। जिससे अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई। शव पर किसी की नजर न पड़े, इसलिए शव को चादर से लपेट कर चारपाई के नीचे डाल दिया।
छोटे बेटे शौर्य मां की मौत से सदमे में है। उसका कहना है, ”जब पापा स्कूल उसको लेने आए तो परेशान लग रहे थे। घर के बाहर छोड़कर जाते वक्त कहा कि जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं। लौटने में कुछ दिन लग जाएंगे। अपने भैया का ध्यान रखाना, लड़ाई मत करना। परिजनों के मुताबिक बड़ा बेटा घटना के वक्त घर पर ही था, लेकिन वह बोल नहीं पाता है।”
संध्या की मां कमला का आरोप है, ”आनंदेश्वर छोटे बेटे शौर्य को मंगलवार सुबह आठ बजे स्कूल छोड़कर घर लौटा और बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद शौर्य को स्कूल से लेकर घर के पास छोड़कर भाग निकला। उसने घर पर लगे CCTV के DVR को भी गायब कर दिया। जिससे उसके घर में होनी वाली गतिविधियों के साथ उसके घर से आने-जाने के समय का पुलिस को पता न चल सके।”
कमला ने बताया, ”जब वह घर पहुंची तो सामान बिखरा था। कमरे में रखी अलमारी खुली, उसमें रखे पैसे और जेवर गायब थे। उन्होंने आनंदेश्वर पर 1 साल पहले भी घर के जेवर चोरी कर बेचकर सट्टा खेलने का आरोप लगाया है। जब बेटी उसे सट्टा के लिए पैसे नहीं देती, तो वह उससे मारपीट करता था। इसके साथ ही पूरे परिवार को मार देने की धमकी देता था। 2 साल पहले तमंचा दिखाकर धमकी भी दी थी। जिसकी शिकायत ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने पंचायत के बाद समझौता करा दिया था।”