लखनऊ में बने इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले जाएंगे, लखनऊ के हयात होटल में खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा है, लेकिन लखनऊ में इसकी शुरुआत 12 अक्टूबर से हो रही है. लखनऊ में बने इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका होगा.वर्ल्ड कप खेलने आ रही भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही दूसरे देशों की टीम को लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में ठहराया जाएगा, जोकि विभूति खंड में है. इस होटल का नाम है हयात होटल, आईपीएल के दौरान भी इसी होटल में कई टीमों को रुकवाया गया था जबकि कुछ टीम लखनऊ शहर के ताज होटल में भी ठहरी थीं.
हयात होटल में क्रिकेटर्स के लिए जिम है. यहां पर स्विमिंग पूल भी है और तो और यहां रेस्टोरेंट के साथ ही बार भी है. आम लोगों के लिए जिम बार, स्विमिंग पूल और रेस्टोरेंट में जाने की टाइमिंग अलग होगी, जबकि क्रिकेटर्स के लिए यहां पर उनकी टाइमिंग अलग कर दी गई है. इस होटल में क्रिकेटर्स के लिए हेल्दी खाना भी बनवाया जाएगा. यही नहीं हर एक क्रिकेटर की डाइट के मुताबिक ही यहां पर खाने को तैयार कराया जाएगा.
हयात होटल में एक रात रुकने का किराया नौ हजार के ऊपर है. इसके साथ ही 18% जीएसटी लगता है, इसीलिए यहां पर ज्यादातर वीवीआईपी ही ठहरते हैं. हयात होटल के मैनेजर इंद्रनील बनर्जी ने बताया कि यह सच है कि क्रिकेटर्स को हयात होटल में ही ठहराया जाएगा. उन्होंने बताया कि गाइडलाइंस के मुताबिक वह इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते.
1- पहला मैच 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका होगा जोकि दोपहर 2:00 शुरू होगा.
2- दूसरा मैच 16 अक्टूबर को होगा, जोकि ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका होगा. यह मैच भी दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा.
3-‌ तीसरा मैच 21 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच नीदरलैंड बनाम श्रीलंका का होगा, जोकि सुबह 10:30 बजे शुरू होगा.
4- चौथा मैच सबसे दिलचस्प होगा, जोकि इंडिया बनाम इंग्लैंड होगा. यह मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा और इसी का इंतजार हर किसी को है.
5- पांचवा मैच नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान होगा जोकि दोपहर 2:00 शुरू होगा.