KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को डॉक्टर के गेटअप में एक संदिग्ध युवक इमरजेंसी वार्ड में घूमता मिला। उसके पास SGPGI लखनऊ का आई कार्ड था। गले में आला डालकर युवक मरीजों और तीमारदारों के अलावा कर्मियों पर भी डॉक्टरों जैसा रौब गांठ रहा था। इस बीच शक होने पर कर्मियों ने उसकी शिकायत आला अधिकारियों से की। फिर जांच में उसके आई कार्ड फर्जी मिले।
ट्रॉमा केंद्र प्रभारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि दोपहर बाद सक्षम विश्वकर्मा नाम का फार्मेसी छात्र ट्रॉमा सेंटर के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में डॉक्टर के गेटअप में घूमता मिला। इस दौरान कुछ स्टाफ और कर्मचारियों को उस पर शक हुआ।
मौके पर सुरक्षा कर्मियों को बुलाया गया। इस बीच इंचार्ज समेत सीनियर डॉक्टर भी पहुंचे। उसके आई कार्ड समेत तमाम दस्तावेज फर्जी मिले। बाद में प्रॉक्टर को पूरा घटनाक्रम बताया गया।उनके द्वारा पुलिस को इन्फॉर्म करके विधिक कार्रवाई की गई हैं।