लखनऊ में इंदिरानगर सेक्टर बी स्थति पीएनबी के एटीएम का लॉक खोलकर एक संदिग्ध करीब 13 लाख रुपये नकद निकाल ले गया। एटीएम मशीन में कैश डालने वाली कंपनी के मैनेजर ने गाजीपुर थाने में संदिग्ध युवक समेत चार कंपनी के कस्टोडियन पर एफआईआर दर्ज कराई है। जो एटीएम में इस रूट के एटीएम में पैसा डालने का काम करते हैं। यह पहला मौका नहीं जब एटीएम मशीन में पैसा डालने वाले कस्टोडियन ने ही चोरी की है। इससे पहले भी कैसरबाग और विभूतिखंड में मामले दर्ज हो चुके हैं।
सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड कंपनी के रिजनल ऑपरेशन मैनेजर रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न बैंक के एटीएम में कैश लोडिंग का काम करती है। जिसे लखनऊ ब्रांच में नियुक्त कस्टोडियन के माध्यम से कराया जाता है।
उन्होंने लखनऊ ब्रान्च में काम करने वाले कस्टोडियन नौशाद अली समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र स्थित बेगमपुरवा निवासी नौशाद अली और चंदौली चकिया के भटवारा कला निवासी सूरज देव मौर्या 19 दिसंबर को अपने रूट पर कैश लोडिंग करने निकले थे।
इंदिरानगर सेक्टर बी पीएनबी एटीएम (आईडी ND185300) में उसी दिन दोपहर 11.48 बजे एटीएम लॉक पिन की मदद से तेरह लाख रुपये से ज्यादा (1308500 रुपये) निकाल लिए।
जिसकी जानकारी कैश मिलान पर हुई। इससे साफ है कि इस पूरी चोरी में कस्टोडियन की मिली भगत है, क्योंकि यह बिना कोड नहीं खुल सकता।
गाजीपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मैनेजर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ऑपरेशन मैनेजर रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि कस्टोडियन नौशाद अली और कस्टोडियन शिवाँक देवाँशी मल्हौर लखनऊ में एक ही रूम में किराए पर रहते है।
कस्टोडियन सूरज देव मौर्या के छुट्टी रहने पर उक्त रूट पर कस्टोडियन शिवांक और प्रदीप भी काम किये है। इससे साफ है कि इन लोगों ने लॉक नंबर की जानकारी होने का फायदा उठाकर अपने साथी के साथ इस चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले युवक का एक धुंधला फुटेज सामने आया है। मशीन खोलने वाला युवक अपने हाथ पर कुछ पढ़ने के बाद मशीन को खोल रहा है।
युवक ने चेहरा कपड़े से बांध रखे था और एटीएम में लगे कैमरे के कवरजे से बचता दिख रहा है। जिससे साफ है कि वह एटीएम की हर चीज से वाकिफ है। साथ ही हाथ पर लिखा कोड मशीन पैनल खोलने का कोड होगा। जिसको हाथ पर लिखकर लाया हो गया।