दिल्ली में तैयार हो रही योगी सरकार की छवि सुधारने की रणनीति: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को दिल्ली पहुंचे हैं। उनका दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब यूपी में संगठन और सरकार में बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। बताया जा रहा है कि पहले दिन संघ की बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत 7 वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। सूत्रों की माने तों RSS चीफ की बैठक में होसबोले ने लखनऊ से जुटाया गया अपना फीडबैक साझा किया। वह हाल ही में यूपी के चार दिवसीय दौरे से लौटे हैं। लखनऊ में उन्होंने कई अलग-अलग बैठकें की थीं। बताया जा रहा है कि भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मोहन भागवत से मिल सकते हैं।

संघ प्रमुख मोहन भागवत अभी तीन दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे। इस दौरान आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं और भाजपा की टॉप लीडरशिप के साथ कई बैठकें होनी हैं। इसमें यूपी के राजनीतिक हालात और अगले साले होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बातचीत होगी।


संघ में नंबर दो की हैसियत रखने वाले होसबोले हाल ही में यूपी के चार दिवसीय दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने सरकार और संगठन को लेकर फीडबैक लिया है। उन्होंने अपनी जानकारी संघ प्रमुख के साथ साझा की। सूत्रों के मुताबिक, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पदाधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में यूपी का चुनाव संघ के लिए काफी अहम है। इसको लेकर संघ के कार्यकर्ताओं को और ज्यादा सक्रिय करने की जरूरत है।

बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष एक दो दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट के साथ संघ प्रमुख से मुलाकात कर सकते हैं। बीएल संतोष भी लखनऊ के दो दिवसीय दौरे से संगठन और सरकार की समीक्षा कर लौट चुके हैं। बीएल संतोष ने यूपी में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान संगठन के पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात की। मुलाकात के दौरान वह संघ प्रमुख को यूपी के हालात की जानकारी देंगे।