लखनऊ के ठाकुरगंज में रूमी गेट पुलिस चौकी के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार एसयूवी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए थे। रविवार सुबह एक छात्र की मौत हो गई, जबकि चार लोगों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, डॉ. कपिल अग्रवाल (25) की मौत हुई है, जबकि गाड़ी में सवार दो महिला डॉक्टर समेत चार लोग जख्मी हो गए। लुधियाना पंजाब के माछीवाड़ा का रहने वाला डॉ. कपिल अग्रवाल लखनऊ में एरा अस्पताल में डीएम सेकंड का छात्र था। शनिवार देर रात अपने साथी अमनदीप की एसयूवी कार टाटा हैरियर से घूमने के लिए निकला था।
उसके साथ कार में डॉ. अमनदीप, डॉ. पंकज वर्मा, डॉ. रिंकी, डॉ. प्रियंका थीं। जानकारी के मुताबिक, रात लगभग 2 बजे तेज रफ्तार कार रूमी गेट चौकी के सामने डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार में बैठे सब गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कपिल अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया।
कपिल अपने पिता सुरेश का इकलौता बेटा था। सुरेश किराना कारोबारी है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां अंजू देवी बहन साक्षी बेहोश हो गई। रिश्तेदारों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें संभाला। फिलहाल शव को लुधियाना भेज दिया गया है। वहीं, अन्य चार घायलों का इलाज भी चल रहा है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस के मुताबिक, इटौंजा स्थित जमखनवा का रहने वाला ओम प्यारे (70) की बेहड़ चक्की में वेल्डिंग की दुकान है। बेटे शुभम ने बताया रविवार सुबह वह बाइक से अपनी दुकान पर जा रहा था। तभी गांव के बाहर रोड पर सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के लिए उसे बख्शी तालाब के शवसैया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में पत्नी रामदेवी है। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।