लखनऊ में सीबीआई अधिकारी बनकर सीनियर सिटीजन से 29 लाख रुपए की ठगी की गई

लखनऊ में सीबीआई अधिकारी बनकर सीनियर सिटीजन से 29 लाख रुपए की ठगी की गई। बदमाशों ने उन्हें कॉल किया और कहा कि आपका फोन क्राइम में यूज हो रहा है। अगर आप जांच में सहयोग करोगे तो हम आपको बचा लेंगे। फिर सीनियर सिटिजन के खाते में जमा रुपए की ऑडिट करने की बात कही और 29 लाख रुपए ट्रांसफर कराए।
अलीगंज के सेक्टर-डी निवासी विनय कटियार ने बताया कि 17 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और क्रिमिनल केस की बातें करने लगा। विनय कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने फोन काट दिया।
करीब 5 मिनट के बाद एक महिला ने वीडियो कॉल किया और कहा कि वह मुंबई में तैनात सीबीआई ऑफिसर है। महिला ने अपना नाम सिम्मी बताया। फिर कहा कि आपके खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस बना है। नेशनल सीक्रेट के तहत कार्रवाई की जानी है।फिर महिला ने कहा कि सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते का ऑडिट कराना होगा। इतनी सब बातों की वजह से विनय कटियार पूरी तरह से डर गए और महिला की बात मानने लगे। महिला ने कई बैंक खातों में बारी-बारी कुल 29 लाख रुपए जमा करा लिए।
जब विनय कटियार ने कहा कि ऑडिट हो गया तो मेरा पैसा वापस कर दो। इस पर सीबीआई अधिकारी बनी महिला ने 5 लाख रुपए कमीशन की डिमांड कर दी। इतना सब होने के बाद विनय कटियार को यह अहसास हो गया कि उनके साथ ठगी हो गई है।​​​​​​​ सीनियर सिटिजन ने पुलिस से शिकायत की है और माले की जांच की जा रही है।