संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने शपथ ग्रहण करने के बाद वंदे मातरम को इस्लाम के खिलाफ करार देते हुए ऐसे नारे न लगाने की बात कह दी। रहमान के इस बयान के बाद विपक्षी सांसदों से जमकर हंगामा किया और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि सत्र की शुरुआत के पहले दिन से ही सत्तारूढ़ दल के सांसद सदन के अंदर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। दरअसल, लोकसभा में यूपी से निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराइ जा रही थी।
न्यूज़ ट्रैक पर छपी खबर के अनुसार, इस क्रम में लोकसभा महासचिव ने संभल से चुने गए सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को शपथ ग्रहण कराइ। उर्दू में शपथ ग्रहण करने के बाद बर्क ने कहा है कि भारत का संविधान जिंदाबाद किन्तु जहां तक वंदे मातरम का प्रश्न है, यह इस्लाम के विरुद्ध है और हम इसका पालन नहीं कर सकते।
सांसद के यह कहते ही लोकसभा में जोर-जोर से शेम-शेम के नारे गूंजने लगे। सपा सांसद के बयान के बाद भाजपा सांसदों की तरफ से वंदे मातरम के नारे लगाए गए। इसके बाद चेयर पर आसीन लोकसभा के डिप्टी स्पीकर ने कहा कि केवल शपथ ही रिकॉर्ड में जाएगी, बाकी कुछ भी रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा।