छात्र छात्राओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आ गया, पढ़िए खबर

अगर आप डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के एमबीए मार्केटिंग के छात्र छात्राएं हैं तो यह खबर खास आपके लिए है. दरअसल, विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आ गया है. अगर आपमें प्रतिभा है तो विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लेकर रियल इस्टेट के क्षेत्र में काम करने वाली नामी कंपनी इंफो एज 99 एक्रेस से जुड़ सकते हैं. कंपनी न केवल चयनित छात्र छात्राओं को आकर्षक पैकेज देगी बल्कि बेहतर पद भी मिलेगा.
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एमबीए मार्केटिंग के छात्र छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्र छात्राओं को 20 अक्टूबर तक पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण के बाद कंपनी की ओर से 25 अक्टूबर को ड्राइव होगा. जिसमें सफलता के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में सफल छात्र छात्राओं को कंपनी की ओर से बतौर एसोसिएट सीनियर एग्जिक्युटिव नियुक्त किया जाएगा. वहीं अंतिम रूप से चयनित छात्र छात्राओं को कंपनी की ओर से सालाना चार लाख 75 हजार रूपये दिया जाएगा. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो. अरूमिणा वर्मा के नेतृत्व में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र छात्राएं शामिल होकर मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले दो तीन महीनों में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों की आधा दर्जन मल्टीनेशनल में काम करने का मौका मिला है.