एक पिता ने अपने बेटे को दो-तीन झापड़ रसीद कर दिए, पढ़िए मजेदार चुटकुले

  1. पत्नी : शादी के दस साल हो गए और एक आप हैं जो आज तक कहीं घुमाने तक नहीं ले गए .

पति : ठीक है आज घूमने चलेंगे

शाम को पति, पत्नी को लेकर श्मशान घाट ले गया ।

पत्नी गुस्से से बोली : छिः श्मशान भी कोई घूमने की जगह होती है

पति : अरे पगली लोग ”मरते हैं” यहाँ आने के लिये

………………………………………………………………………………………………………………………………………….

2. पप्पु की गाड़ी कीचड मे फँस गई ..

टप्पु : क्या हुआ पप्पु

पप्पु : गाड़ी फँस गई यार अब इंतजार कर रहा हूँ

टप्पु : किसका

पप्पु : निरमा वाली तीन औरतों का..

………………………………………………………………………………………………………………………………………….

3. गर्मी के वजह से रिश्तों पर पड़ रहा है असर ..

एक बच्चे से पूछा गया की तुम किसके पास सोओगे?
मम्मी के पास की पापा के पास ???

बच्चा बोला: मैं तो कूलर के पास सोऊँगा.

………………………………………………………………………………………………………………………………………….

4. 4-4 साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं
“छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु”

साला जब हम चार साल के थे
तो 1 ही वर्ड याद था..
वही गाते फिरते थे…
“शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान”!

………………………………………………………………………………………………………………………………………….

5. एक पिता ने अपने बेटे को दो-तीन झापड़ रसीद कर दिए,
थोड़ी देर बाद प्यार से सॉरी बोल दिया।

बेटा: डैड, एक कागज लो, उसे मोड़ो, रोल बनाओ। वापस उस
कागज को खोलो और देखो क्या वह पहले जैसा ही कड़क है

पिता: नहीं

बेटा: सही कहा, रिश्ते भी ऐसे ही होते हैं। सॉरी से काम नहीं चलता।

पिता:  बेटा बाहर मेरा स्कूटर खड़ा है।
जाओ और उस पर एक किक मारो।
बताओ क्या वह स्टार्ट हुआ।

बेटा: नहीं हुआ।

पिता: अब तीन-चार किक मारो।

बेटा: स्टार्ट हो गया।

पिता: तू भी वही स्कूटर है, कागज नहीं।
ज्ञान मत दे मुझे!

………………………………………………………………………………………………………………………………………….

6. न में TT: मैडम बच्चो की उम्र क्या है?

मैडम: 2 साल, 2.5 साल, और 3 साल ,

TT: मैडम उम्र चाहे कम बताओ
पर उम्र में अंतर तो ठीक से बोलो..
बच्चे हैं या पिल्लै..!!

………………………………………………………………………………………………………………………………………….

 

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

 

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en