पाकिस्तान की मस्जिद में घुसा गधा तो मच गया बवाल, एक गधा के चकर में 51 लोगों की हो गई हत्या!

कराची: दो बंदूकधारियों द्वारा भीड़ पर गोलियां बरसाने का एक वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. कुछ वेरिफाइड हैंडल्स दावा कर रहे हैं कि यह अफगानिस्तान की घटना है, तो कुछ पाकिस्तान का बता रहे है, जिसमें एक गधे को लेकर हुई गोलीबारी में कथित रूप से 51 लोग मारे गए. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक गधे को लेकर विवाद का दावा झूठा है; और यह वीडियो अफगानिस्तान की बजाय पाकिस्तान के कराची का है. यहां 8 सितंबर, 2022 को दो गुट पैसे के विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए थे और गोलीबारी हुई थी. कराची पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में किसी की मौत नहीं हुई थी. एएफपी के मुताबिक इस वीडियो को लेकर झूठे दावे की शुरुआत 13 सितंबर, 2022 को उर्दू-भाषा में किए गए एक फेसबुक पोस्ट के बाद हुई थी. इसमें लिखा था, ‘अफगानिस्तान के पुल-ए-खुमरी इलाके में, मस्जिद में घुसते ही नमाजियों ने एक गधे की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके जवाब में गधे के मालिक ने 13 नमाजियों की गोली मारकर हत्या कर दी. जवाबी कार्रवाई में, नमाजियों ने गधे के मालिक के गांव पर हमला किया और 38 लोगों को मार डाला, जिनमें से 35 महिलाएं थीं. इस तरह कुल 51 लोग मारे गए.