बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं और प्रदेश के राजनीतिक दल सांगठनिक स्तर पर भी खुद को मजबूत करने की कवायद में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पटना में होने वाली है. बिहार मीटिंग से पहले प्रदेश की राजनीति में अटकलों का बाजार का फिर गर्म है. कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में पार्टी की ओर से कई प्रस्ताव रखे जाएंगे और उस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुहर लगेगी. बता दें कि हर 3 साल में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले होते हैं.
इसी वर्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के अध्यक्षों का भी चुनाव होना है. ऐसे में इस बैठक को देखते हुए खास बात यह है कि बैठक में राष्ट्रीय निर्वाचन और सह निर्वाचन अधिकारियों की भी घोषणा की जानी है. इसके साथ ही पंचायत से लेकर राष्ट्रीय कमेटी के गठन के लिए भी चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है.यह जानकारी भी निकाल कर आ रही है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भी कुछ बड़ा फैसला किया जा सकता है.
आरजेडी में तेजस्वी यादव के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर!
इस बीच पार्टी सूत्रों से जो जानकारी मिली है, इसके अनुसार राष्ट्रीय जनता दल कई प्रस्ताव पास करेगी जिनमें तेजस्वी यादव की घोषित माई बहन योजना, वृद्धवास्था पेंशन योजना राशि में बढ़ोतरी के साथ 200 यूनिट फ्री बिजली जैसे प्रस्तावों को स्वीकृति दी जा सकती है. वहीं, चर्चा यह भी है की बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन की मजबूती के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. जानकारी यह भी आ रही है कि इस बैठक में या प्रस्ताव पास किया जा सकता है कि तेजस्वी ने यादव के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. इसका आधिकारिक ऐलान स्वयं लालू प्रसाद यादव कर सकते हैं.
लालू यादव की उपस्थिति में लिए जाएंगे बड़े फैसले
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी नाम को लेकर भी चर्चा काफी छिड़ी हुई है. कहा जा रहा है कि हो सकता है कि नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाए. हालांकि, पार्टी के इतिहास को देखें तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ऐसी घोषणाएं कभी नहीं की गई हैं. ऐसे में यह संभावना कम है कि आज प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे.
राजद कार्यकारिणी की बैठक में ये होंगे शामिल
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, सांसद मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी सहित सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पदाधिकारी भी शामिल होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि राजद आगामी चुनाव को देखते हुए कैसे फैसले करता है.