एक दिन पहले सदन में कानून व्यवस्था पर हुई थी तीखी बहस, विधानसभा अध्यक्ष के घर लंच पर मिले योगी-अखिलेश

सतीश महाना की लंच पार्टी में सीएम योगी और अखिलेश यादव के तेवर बदले-बदले नजर आए। शनिवार को विधानसभा में जहां दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। वहीं रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर उनका अलग अंदाज दिखा। दोनों हंसते-मुस्कुराते एक दूसरे से बात करते नजर आए।

इस बीच, शिवपाल यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत अन्य नेता भी घुल-मिलकर एक दूसरे से बातचीत करते दिखे। जैसे ये सभी एक ही दल और विचारधारा के हों। दरअसल, सतीश महाना ने सत्ता पक्ष-विपक्ष के सभी विधायकों को अपने आवास पर मिलेट्स के व्यंजनों से बने खाने की दावत पर बुलाया था।
22 फरवरी को यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 90 हजार करोड़ का बजट पेश किया।
सत्र के चौथे दिन नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने 91 मिनट तक बोलते हुए सरकार पर सवाल उठाते हुए कई मुद्दों पर जवाब मांगा है।
25 फरवरी को विधानसभा सत्र के पांचवें दिन नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने 2 घंटे 8 मिनट तक सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई।