गाजा में इजराइल-हमास के बीच आठ महीने से चल रहे युद्ध को खत्म करने के मकसद से सीजफायर प्रस्ताव पास किया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल) ने सोमवार को गाजा में इजराइल-हमास के बीच आठ महीने से चल रहे युद्ध को खत्म करने के मकसद से सीजफायर प्रस्ताव पास किया। इस प्रस्ताव को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 31 मई को काउंसिल के सामने रखा था। उन्होंने इसे इजराइल की पहल बताया था। इस प्रस्ताव के समर्थन में 14 वोट पड़े। हालांकि, UNSC के स्थायी सदस्य और वीटो पावर रखने वाले रूस ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।