हरदोई जिले में मुठभेड़ में 10 हजार रुपये का इनामी गोतस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पैर में गोली लगने से घायल गोतस्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहंदर भेजा गया है।
26 नवंबर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कासिमपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक लावारिस अवस्था में खड़ा मिला था। ट्रक में बड़ी संख्या में मवेशी थे। इनमें से कुछ मवेशियों की मौत भी हो गई थी। घटना का खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र की टीम को लगाया गया था। टीम ने 19 दिसंबर को उक्त मामले में कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत अफसरिया निवासी सद्दाम हुसैन और उसके साथी औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के इस्लामनगर बाबरपुर निवासी तनवीर को गिरफ्तार किया था।
इस मामले में कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के अफसरिया निवासी गुलफाम उर्फ मिचऊ की तलाश पुलिस को थी। उस पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। एसपी केसी गोस्वामी ने बताया कि रविवार को कासिमपुर थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोतस्करी में शामिल रहा गुलफाम उर्फ मिचऊ बाइक से गौसापुर पुल के पास से निकलने वाला है।
सूचना पर एसओजी और सर्विलांस टीम को भी सक्रिय किया गया। कासिमपुर थाना क्षेत्र में कलरावा सर्वे नहर मार्ग पर बाइक सवार गुलफाम को पुलिस ने घेर लिया। इस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से गुलफाम घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
मुठभेड़ के दौरान कासिमपुर थाने के दीवान रामआसरे और राघवेंद्र भी चोटिल हुए हैं। मौके से बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद की गई है।