गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर एक 5 साल के बच्चे की हत्या कर शव फेंका गया

लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर एक 5 साल के बच्चे की हत्या कर शव फेंका गया था। इसका खुलासा सोमवार को पोस्टमॉर्टम होने पर हुआ। बच्चे का शव शनिवार को प्लेटफार्म पर लहूलुहान हालत में मिला था। जीआरपी पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर 17 फरवरी को रात 9 बजे के करीब एक 5 साल के बच्चे का शव मिला था। उसके सिर पर चोट लगी थी। जीआरपी ने शव की शिनाख्त न होने पर लावारिस में पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार को पोस्टमॉर्टम होने पर जानकारी हुई कि बच्चे के सिर में चोट के जिस निशान को पुलिस दुर्घटना मान रही थी। वह उसकी मौत का कारण बनी। जो गिरने से नहीं किसी भारी वस्तु के प्रहार से लगना बताया जा रहा है। बच्चे के शरीर पर कई चोट के निशान और बायां पैर भी टूटा होने से साफ है कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई।
उसके बाद शव को प्लेटफार्म पर छोड़कर हत्यारे भाग गए। मौत की वजह शॉक एंड हैमरेज आया है। जीआरपी पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।
लावारिस शव का मिलने के समय से 72 घंटे बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाता है। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके और परिजनों को अपने परिचित का अंतिम दर्शन हो सके। लेकिन जीआरपी पुलिस ने बच्चे के मिले शव में इस नियम का ध्यान नहीं रखा। नतीजा तय समय से 24 घंटे पहले ही उसका पोस्टमॉर्टम हो गया।
बच्चे के सिर और शरीर में गंभीर चोट होने के बाद भी इसमें हत्या की आशंका की जगह हादसे की आशंका बताकर पंचनामा भी भर दिया। जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है