पूरनपुर।तहसील क्षेत्र के गांव सिमरिया ता.अजीतपुर बिल्हा निवासी सोमवती ने बताया कि गांव में 120 वर्ग मीटर के प्लॉट का गाटा संख्या 180 में स्थित है।जिस पर वह काविज है।आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले केसरी के पुत्र संतोष के नाम प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है।आरोप है कि दबंगई के बल पर उसकी आवासीय जगह में नींव खोदकर सरकारी आवास निर्माण करा रहे हैं।जब महिला ने लोगों को मना किया तो गाली-गलौज कर आवास न बनने देने पर महिला को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।आरोप है कि सभी उसकी जगह पर जबरन अवैध कब्जा करना चाहते हैं। इसको लेकर रविवार को निर्माण शुरू कर दिया था।सूचना पर पुलिस ने निर्माण कार्य को वंंद कर दिया था।लेकिन उसके बावजूद उसकी जगह पर जबरन निर्माण कराया जा रहा है।महिला ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।