पीलीभीत : बाढ़ प्रभावित गांवों में मोबाइल एंबुलेंस द्वारा बांटी दवा

पूरनपुर हजारा  स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाढ़ प्रभावित गांवों में मोबाइल एंबुलेंस से पहुंच कर मरीजों को दवा वितरण की है ।‌ ट्रांस क्षेत्र में शारदा नदी का जलस्तर कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है ।‌ किंतु लोगों के सामने कुछ समस्याएं पैदा हो गई हैं ।‌ स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाढ़ प्रभावित गांव नहरोसा समेत कई गांवों में मोबाइल एंबुलेंस से पहुंच कर ग्रामीणों को खांसी जुकाम बुखार आदि की दवा बाटी है । डॉ प्रभात मिश्रा फार्मासिस्ट अमित कुशवाहा राहुल सक्सेना, उमाशंकर द्वारा मरीजों को दवा वितरण की गई है । इस मौके पर राकेश कुमार, शारदा प्रसाद, विजयपाल, मिश्री राठौर, राम दर्शन आदि मरीजों के आधार कार्ड लेकर जांच की गई है ।