जिला गन्ना अधिकारी से की गई शिकायत में गन्ना खरीद में मिल प्रधान प्रबंधक व मुख्य गन्ना अधिकारी पर खरीद में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए मांग की गई है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष स्वराज सिंह ने शिकायत जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार से की। जिसमें बताया गया है कि मील प्रबंधक ने किसानों को सूचना दिए बगैर ही चीनी मिल क्लीनिक में बंद कर दी गई।इससे मिल यार्ड ब गेट पर काफी संख्या में किसान अपना गन्ना लेकर खड़े हैं।इसके अलावा क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्रो पर एक सप्ताह से किसान अपना गन्ना तुलवाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।लेकिन समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है।अपना गन्ना खुलवाने के लिए किसान काफी परेशान है।शिकायत में कहा गया है कि केंद्रों पर 40 से लेकर 50 गन्ना भरे वाहन खड़े हैं। इससे गन्ना सूखने से चीनी मिल पर काफी प्रभाव पड़ेगा।इसमें गन्ना किसान व चीनी मिल दोनों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।जिम्मेदार अफसर इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।जिला अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कई बार ज्ञापन व धरना प्रदर्शन के अलावा पुतले भी फूंके जा चुके हैं।उसके बावजूद व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है।भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।