पीलीभीत : दो जनवरी से खुले पंडाल बीच सजेगा दीवान

हजारा (पीलीभीत) नानकफार्म के गुरुद्वारा सिंह सभा में पावन प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा ।‌ इसको लेकर श्री अखंड साहिब का पाठ रखा गया है। 2 जनवरी को खुले पंडाल बीच दीवान सजेगा । इस मौके पर संत महापुरुष गुरबाणी सुना कर संगत को निहाल करेंगे ।‌ ट्रांस क्षेत्र के कबीरगंज इलाके में गुरुद्वारा सिंह सभा नानक फार्म नंबर 1 में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का पावन प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है । इसको लेकर गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी बाबा सतपाल सिंह ने श्री अखंड साहिब का पाठ रखा है ।‌ इसके बाद लगातार पाठ किया जाएगा 2 जनवरी को सुबह 10 बजे भोग पड़ेगा । फिर 12 बजे से खुले पंडाल में दीवान सजाया गया । इस मौके पर राणा साहिब समप्रदाया पंचगरईया पंजाब के महान संत बाबा बलकार सिंह जी द्वारा ढोल, हरमोनियम, बाजा के साथ गुरुओं के इतिहास का वर्णन कर संगत को निहाल करेंगे । इस मौके पर गुरुद्वारा में 24 घंटे अटूट लंगर चलता रहा । पर्व को लेकर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी जसपाल सिंह जटाना, सुखविंदर सिंह गिल, लखविंदर सिंह पप्पू,  त्रिलोक सिंह, करनैल सिंह, रविंद्र सिंह गिल, तरसेम सिंह, बलवंत सिंह, प्रदीप सिंह, कश्मीर सिंह, सुखदेव सिंह, हरदीप सिंह आदि लोग तैयारी में लगे हुए हैं ।