पीलीभीत : साबिर पिया कलियर शरीफ को मानने वालों ने साबिर पिया का फोटो कार स्टैंड की रसीदों पर लगने से दरगाह सेला मियां मेला कमेटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग।

पूरनपुर दरगाह सेल्हा मियां मेला कमेटी के खिलाफ कार्यवाही के लिए पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी को क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ज्ञापन सौंपा और लिखा कि मेला कमेटी द्वारा साबिर पिया को मानने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं। दरअसल पूरा मामला यह कि साबिर पिया कलियरी को मानने वालों ने ज्ञापन में लिखा है कि जनपद पीलीभीत की तहसील कलीनगर के अंतर्गत आने वाली दरगाह सेल्हा बाबा की कमेटी द्वारा कार स्टैंड रसीद पर करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र बिंदु उत्तराखंड के रुड़की में स्थित पीराने कलियर साबिर पाक की दरगाह का फोटो यानी कि तुगरा छापा गया है, जिसे वाहन ले जाने के उपरांत सड़कों पर खेतों में और गंदगी में फेंक दिया गया है। जिससे साबिर पाक को मानने वाले हम लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके दृष्टिगत हम साबिर पाक की दरगाह का फोटो कार स्टैंड रसीद पर छापकर दरगाह की बेअदबी किये जाने के मामले में कानूनी कार्यवाही कराना चाहते हैं। कृपया उक्त मामले में सेल्हा कमेटी के ज़िम्मेदारों पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराने की कृपा करें।