हजारा(पीलीभीत)। हजारा थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया है ।अधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया । नए साल को लेकर मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी गई । इस पर थाने के एसआई प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम दल बल के साथ रवाना हुई । इस दौरान थाना क्षेत्र के गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दस हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त काली उर्फ कुलविन्दर उर्फ किन्दर सिंह पुत्र मिन्दर उर्फ मिन्दर सिंह निवासी ग्राम बाजारघाट थाना हजारा को गिरफ्तार कर दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा और दो जीवित कारतूस बरामद किए गए हैं । इस सम्बन्ध में थाना हजारा पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान करते हुए कोर्ट में पेश किया गया है । कोर्ट ने ने उसे जेल भेज दिया है । गिरफ्तारी के दौरान एसआई प्रताप सिंह, कांस्टेबल सोहित कुमार, प्रवीन कुमार, कन्हैया लाल दल बल के साथ मौजूद रहे । पुलिस ने बताया है हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ गैंगस्टर, वाइक चोरी, कच्ची शराब और अवैध असलाह के मुकदमे दर्ज हैं ।