पीलीभीत : तकिया दीनारपुर गांव में स्थित सिद्ध पीठ मां पीतांबरा के परिसर में जूते चप्पल की सही व्यवस्था के लिए स्टील की रैक लगवाई गई जिससे मंदिर में आने वाले भक्तजन को बहुत सुविधा हुई
अध्यक्षा अंजु मिश्रा ने बताया कि मां के आशीर्वाद से इस मंदिर में क्लब द्वारा प्रति वर्ष कार्य किया जाता है विगत वर्षो में क्लब द्वारा एक सोलर प्लेट,स्टील की दो बैंच,रोड साइन बोर्ड , इनर व्हील लोगो पोल और पचास औषधीय पौधे लगवाए गए हैं ।
बाद में क्लब सदस्य पिकनिक के लिए बाइफरकेशन गए वहां सदस्यों द्वारा लाए बिभिन्न पकवानों का आनंद लेते हुए हाउसी, फन गेम्स खेले
साथ ही बचपन के खेल खो खो ,पोशांपा , आदि का आनंद लिया
इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था चार्टर अध्यक्षा सलोनी गुप्ता के द्वारा की गई
क्लब की सचिव पूनम गुप्ता, एडीटर कल्पना गुप्ता कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल,आई एस ओ शशि खंडेलवाल, सुधा गुप्ता ,शिवानी खंडेलवाल, पूनम कपूर ,निधि वर्मा,रिंकी गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे ।