हजारा । ठंड का प्रकोप बढ़ने पर लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । प्रशासन की ओर से एक से कक्षा 8 तक स्कूलों में दो दिवसीय छुट्टी घोषित कर दी गई है । मंगलवार को पूरनपुर तहसील प्रशासन ने हजारा थाना क्षेत्र में कंबल बांटे गए हैं । यह अलग बात है चंद गरीब लोगों को कंबल लेकर खानापूरी कर ली गई है । लेखपाल आशीष निषाद की ओर से कई गांव में कंबल पहुंचाए गए । इस दौरान बाढ़ कटान प्रभावित ग्राम पंचायत नहरोसा में प्रधान अंजुमबानों के द्वारा विधवा रामप्यारी, विकलांग शंकरलाल, नत्थी शाह, राजिदा बेगम, नन्ही एवं राणाप्रताप नगर में प्रधान रमावति, विजयनगर में तारा देवी की ओर से पांच पांच गरीबों को कंबल वितरण किए गए हैं । जबकि गांव में कई असहाय और गरीब महिलाएं और विधावओं को कंबल न मिलने से निराश होकर लौट गई है । इसके अतिरिक्त पूरनपुर तहसील प्रशासन की ओर से हजारा क्षेत्र में ठंड से निपटने का कोई इंतजाम नहीं किया है । अभी तक कहीं भी रैन बसेरा और अलाव का इंतजाम नहीं कराया गया है । इससे गरीब और असहाय लोगों के सामने संकट बना हुआ है ।