पीलीभीत : लालबाबा मन्दिर की कोई कमेटी गठित न होने एवं सम्पत्ति को लेकर चले आ रहे विवाद पर तहसीलदार ने पहुंचकर मन्दिर के सन्तों एवं ग्रामीणों से ब्यान लेकर विभिन्न जानकारी जुटाई।

क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां में सुप्रसिद्ध सन्त लालबाबा का प्राचीन स्थल है। जिसमें मन्दिर के नाम ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में करीब 30 एकड़ जमीन है। इसमें मन्दिर की अभी तक कोई कमेटी गठित न होने से आए दिन सम्पत्ति को लेकर दिनों दिन विवाद बढ़ता जा रहा है। इस कारण मन्दिर की प्रॉपर्टी का सही उपयोग मन्दिर के विकास के लिए नहीं हो पा रहा है। मंदिर की सम्पत्ति का वर्षों से चले आ रहे विवाद को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन को पहल कर विवाद को सुलझाकर मन्दिर की कमेटी बना देनी चाहिए। जिससे मन्दिर पर किसी बाहरी तत्वों का हस्तक्षेप न हो सके।
सोमवार को तहसीलदार ध्रुवनारायण यादव अमरैयाकलां के लालबाबा मन्दिर पर चल रहे विवाद की जानकारी लेने मौके पर पहुंचें। उन्होंने मन्दिर पर सेवा कर रहे बाबा कंधईदास, महेशदास आदि से ब्यान लेकर काफी जानकारियां जुटाई। तहसीलदार के पहुंचने पर हल्का लेखपाल गजेंद्रपाल सिंह, प्रधान सत्यपाल शर्मा, ग्रामीण द्वारिका प्रसाद, अजयपाल यादव, प्रेमचन्द्र सिंह, कामता प्रसाद, लालता प्रसाद, सतेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रधान सहित कई ग्रामीणों से अलग-अलग ब्यान लेकर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की।
इधर प्रधान सत्यपाल शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक समिति की बैठक कर मन्दिर पर वर्षों से चला आ रहा विवाद ग्रामीणों के सहयोग से अतिशीघ्र सुलझाएंगे। जिससे मंदिर की सम्पत्ति का सही उपयोग मन्दिर के विकास के लिए हो सके।