पूरनपुर। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश गौतम ने ध्वजारोहण कर किया।स्काउट गाइड में छात्र-छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किए।प्रथम दिन जिले से आए स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षक योगेश कुमार मौर्या ने छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इसके बाद कॉलेज के स्काउट गाइड मास्टर सुशील कुमार मौर्या,गाइड कैप्टन प्रभा शर्मा ने छात्र-छात्राओं की टोलियां वनाई।प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में स्काउट एवं गाइड के संबोधन में अवगत कराया गया कि स्काउट एवं गाइड में क्रम संसाधनों गाइड छात्र-छात्राओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक किया गया।बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।देशभक्ति पर आधारित गीत,नाटक का आयोजन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावकों के अलावा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।प्रतियोगिताएं देखकर लोगों ने छात्र-छात्राओं की जमकर सराहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की